★ विजय संकल्प जनसभा में मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को प्रचंड मतों से जीताने की अपील
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में जैसे सरगुजा संभाग में कांग्रेस पार्टी का खाता नहीं खुला, सुपड़ा साफ हो गया वैसे ही लोकसभा चुनाव में भी सरगुजा सहित छत्तीसगढ़ में खाता नहीं खुलना चाहिए पूरी 11 सीटें जीताकर मोदी जी को सौंपनी है। यह कोई साधारण चुनाव नहीं है यह तो नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है।
मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को मूलमंत्र मानते हुए 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विज़न पर काम कर रहे हैं। 7 मई को कमल फूल छाप पर बटन दबाकर सरगुजा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को प्रचंड मतों से जीताकर संसद में भेजना है। श्री साय ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था 36 वादे जनता से किए पर पूरा एक भी नहीं किया।
सरगुजा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने कहा कि आज नामांकन दाखिल रैली में आए हुए छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं देव तुल्य जनता आप सभी का आभारी हूं। नामांकन दाखिल रैली में आए हुए जनसमुदाय का जोश और उत्साह देखकर लगता हैं कि आप सभी नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने आतुर हैं।