★ रेलवे स्टेशन अंबिकापुर के निरीक्षण पर पहुंची महाप्रबंधक नीनू इटिएरा
★अंबिकापुर से रेणुकूट तक नई रेल लाइन निर्माण को लेकर सरगुजा रेल संघर्ष समिति की महाप्रबंधक से हुई लंबी चर्चा
अंबिकापुर @thetarget365 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक नीनू इटिएरा, मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पांडेय ने गुरूवार को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन अंबिकापुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में उपलब्ध सुविधाओं व संसाधनों का अवलोकन किया। इस दौरान महाप्रबंधक नीनू इटिएरा ने अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में एक अतिरिक्त प्लेटफार्म निर्माण की सहमति दी। उन्होंने अनूपपुर से अंबिकापुर के बीच संचालित मेमू ट्रेन को पूर्व की तरह अनूपपुर से सुबह 9:30 बजे तथा अंबिकापुर से शाम 4:30 बजे संचालन कराने की संभावनाओं पर विचार करने का निर्देश दिया।
वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C–cYfDCCjV/?igsh=MTN2NGtqZzQyZzIweg==
सरगुजा रेल संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जीएम नीनू इटिएरा से मुलाकात कर अंचल की जरूरतों से अवगत कराया। अंबिकापुर से रेणुकूट तक नई रेल लाइन निर्माण को लेकर लंबी चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने अंबिकापुर – रेणुकूट रेल लाइन से जुड़े सारे दस्तावेजों की फाइल भी जीएम को सौंपी। यह बताया गया कि अंबिकापुर – रेणुकूट रेल लाइन अंचल की जरूरत है। यह रेल लाइन अंचल के विकास को नया आयाम देगी। यह सुगम और व्यवहारिक है। इससे न केवल बहुसंख्यक आदिवासी समाज राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक काशी विश्वनाथ, अयोध्या और प्रयागराज से राजधानी दिल्ली तक सुलभ व त्वरित आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इससे यहां औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों में भी गति आएगी।
प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली निजामुद्दीन साप्ताहिक ट्रेन का सप्ताह में दो दिन संचालन कराने की मांग की।सप्ताह में एक दिन कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट, बांदा, कानपुर होकर दिल्ली तक चलाने का भी आग्रह किया। शहडोल-नागपुर ट्रेन का परिचालन अंबिकापुर से कराने की भी मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में प्रभु नारायण वर्मा, करता राम गुप्ता, चंद्रशेखर तिवारी, आलोक दुबे, कैलाश मिश्रा, विवेक दुबे, राजबहादुर सिंह, कांत दुबे, अजय तिवारी, क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति दक्षिण- पूर्व मध्य रेलवे के सदस्य मुकेश तिवारी, जितेंद्र सिंह, पीयूष त्रिपाठी, वेदांत तिवारी, शिवेश सिंह, गोल्डी बिहाड़े, रमेश जायसवाल, नकुल सोनकर, योगेश सोनी, सुभाष गुप्ता, राहुल त्रिपाठी, सुरजीत भामरा, नगीना सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
यह मांग रखी गई
★ अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में एक और प्लेटफार्म की उपलब्धता।
★ दिल्ली – निजामुद्दीन साप्ताहिक ट्रेन का सप्ताह में दो दिन संचालन तथा इसके सामान्य श्रेणी के कोच में वृद्धि।
★ अंबिकापुर -कोरबा के बीच प्रस्तावित सर्वे में लखनपुर, उदयपुर, केदमा, मतरिंगा, सियांग, चिर्रा बताती होकर सर्वेक्षण।
★ अंबिकापुर से रायपुर के लिए सुबह इंटरसिटी ट्रेन का संचालन।
★ शहडोल – नागपुर ट्रेन का अंबिकापुर से परिचालन।
★ शहडोल-अंबिकापुर ट्रेन की टाइमिंग में सुधार तथा हरद, करंजी और कटोरा में ठहराव की व्यवस्था।
★ चिरमिरी -रीवा ट्रेन का पार्सल सुविधा सहित प्रतिदिन संचालन।
★ अंबिकापुर स्टेशन में बुकिंग कार्यालय को भूतल में स्थापित किया जाए।
★ अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में डोरमेट्री एवं जन आहार सुविधा की शुरुआत।
अंबिकापुर- रेणुकूट रेल लाइन का निर्माण जल्द हो इसके लिए हर संभव पहल किया जाएगा- धर्मजीत सिंह
विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू व अन्य विधायकों को लेकर अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन के निर्माण के लिए रेल मंत्री से भी मिलेंगे। सरगुजा जिले की जन भावना अनुरुप अंबिकापुर- रेणुकूट रेल लाइन का निर्माण जल्द हो इसके लिए हर संभव पहल किया जाएगा। अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा से संकल्प पारित करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह गुरुवार को अंबिकापुर में थे। अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन के लिए उनके सहयोग के प्रति आभार जताया गया। उनके शहर आगमन पर रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया। इस पहल के लिए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।