सरगुजा@thetarget365 : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। लुंड्रा थाने में पदस्थ आरक्षक अमित रजवाड़े ने प्रताड़ना और अन्याय से तंग आकर नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। पीड़ित आरक्षक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने ही विभाग के अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
आरोप: चोरों से पैसे लेकर छोड़ा, स्टेनो ने धमकाया
आरक्षक का कहना है कि उसके घर में चोरी की घटनाएं हुईं, लेकिन कार्रवाई की बजाय मामले को दबा दिया गया। लखनपुर थाने में दर्ज एक चोरी के मामले में जब आरोपी पकड़े गए, तो आरक्षक अमित तिवारी ने कथित रूप से पैसों का लेनदेन कर चोरों को छोड़ दिया। इससे आरक्षक अमित रजवाड़े को अपने ही घर में बेइज्जती झेलनी पड़ी।
वहीं, सरगुजा के पुलिस महानिदेशक के स्टेनो पुष्पेंद्र शर्मा पर भी उसने गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में आरक्षक ने दावा किया है कि पुष्पेंद्र शर्मा ने उसे कई बार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और धमकाया।
कई मामलों में नहीं हुई कार्रवाई
आरक्षक ने बताया कि 20 जनवरी 2018 को उसके घर एक और चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत लखनपुर थाने में की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। यही नहीं, फरवरी 2024 में जमीन खरीद के नाम पर अम्बिकापुर में 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का शिकार होने के बाद मणीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस ने फिर भी कोई कदम नहीं उठाया।
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
इस पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। विभागीय जांच की मांग उठ रही है और यह मामला पुलिस महकमे के भीतर की गंभीर खामियों को उजागर कर रहा है।