अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले में अपराधियों पर पुलिस की सख्ती जारी है। हाल ही में थाना कमलेश्वरपुर पुलिस ने पति की हत्या के मामले में फरार महिला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
जानकारी अनुसार, 25 दिसंबर 2024 को मैनपाट के ग्राम नर्मदापुर में नईहारो मांझी नामक महिला ने अपने पति बली राम मांझी की टांगी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस को मोबाइल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर मृतक बली राम मांझी का शव प्रभू राम मांझी के घर में पड़ा मिला।
मामले की जांच के दौरान गवाहों और प्रार्थी के बयानों से पुष्टि हुई कि आरोपिया नईहारो मांझी ने पति की हत्या की। थाना कमलेश्वरपुर में अपराध क्रमांक 98/24 के तहत धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
चरित्र शंका बनी हत्या की वजह
आरोपिया ने पूछताछ में बताया कि उसका पति उस पर चरित्र संदेह करता था और उसे लगातार डराता-धमकाता था। घटना वाले दिन भी झगड़ा हुआ, जिसके दौरान पति ने मारपीट शुरू कर दी। गुस्से में आकर नईहारो ने पास में रखी टांगी से पति पर चार-पांच वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपिया फरार हो गई थी। पुलिस ने मुखबिरों की मदद से उसे गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त टांगी को भी जप्त किया।
मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक भरत लाल साहू, प्रधान आरक्षक अखिलेश भगत, महिला आरक्षक डायमंड सिंह, आरक्षक परवेज फिरदौशी और देवदत्त सिंह ने अहम भूमिका निभाई।