पश्चिम बंगाल के दीघा में बने जगन्नाथ मंदिर के नामकरण को लेकर ओडिशा में विरोध शुरू हो गया है। पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के पंडित, सेवक, विद्वान, कलाकार और शोधकर्ता मंदिर का नाम ‘जगन्नाथ धाम’ रखे जाने पर आपत्ति जता रहे हैं।
दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 30 अप्रैल को पूर्वी मेदिनीपुर जिले के दीघा में बने जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन किया। पूजा के बाद उन्होंने मंदिर का नाम ‘जगन्नाथ धाम’ रखा।
ओडिशा के लोगों ने मंदिर के निर्माण का समर्थन किया, लेकिन नामकरण का विरोध किया। उनका कहना है कि जगन्नाथ धाम केवल पुरी में है, किसी अन्य मंदिर को यह नाम देना हिंदू मान्यताओं और परंपराओं के खिलाफ है।
बाली कलाकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को पत्र लिखकर उनसे पश्चिम बंगाल सरकार से बात करने का आग्रह किया है। उन्होंने ममता बनर्जी से माफी मांगने को भी कहा।