अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा संभाग आयुक्त इन दिनों अपने “फाइनल ओवर” में लगातार नए-नए ‘गुगली’ आदेशों से चर्चाओं में हैं। सेवानिवृत्ति (Retirement) में अब गिनती के दिन बचे हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है मानो वे “आखिरी बॉल पर छक्का” मारने की तैयारी कर रहे हों। हाल ही में उन्होंने एक सस्पेंडेड उप अभियंता को पहले क्लीन चिट दी, फिर सुबह से शाम तक उनकी पोस्टिंग को ‘फ्लिप’ कर दिया। पहले लुंड्रा जनपद, फिर बलरामपुर के राजपुर जनपद! मानो तबादले की गाड़ी बिना ब्रेक दौड़ रही हो।
अब सवाल ये उठता है कि आखिर एक अभियंता के लिए आयुक्त महोदय को इतना ऐक्शन मोड में किसने डाला? कहीं ये सत्ताधारी दल के किसी मंत्री या नेता का ‘स्पेशल रिक्वेस्ट’ तो नहीं?
यह भी पढ़ें..
संभागायुक्त का ‘रिटायरमेंट शो’: कलेक्टर के आदेश पलटे, हाई कोर्ट से झटके खाए
गौरतलब है कि यह वही उप अभियंता हैं, जिन्हें केशवपुर में हुई गड़बड़ी के मामले में सस्पेंड किया गया था। मगर अब निलंबन की धूल झाड़कर उन्हें नई पोस्टिंग दे दी गई है।
वैसे, यह पहला मामला नहीं है। आयुक्त महोदय ने कुछ दिन पहले कलेक्टर के आदेश को भी पलट दिया था। उनके ऐसे ‘रीवर्स स्वीप’ ने प्रशासनिक हलकों में खूब सुर्खियां बटोरीं।