बलरामपुर @thetarget365 बलरामपुर जिले के रामानुजगंज रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम फुलवार में सोमवार की शाम करीब 5 बजे एक दर्दनाक घटना घटी, जब दो हाथियों ने एक दंपति पर हमला कर दिया। इस हमले में पत्नी ने अदम्य साहस का परिचय दिया और हाथियों से भिड़ गई। लेकिन गम्भीर रूप से घायल महिला की निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी अनुसार, ग्राम फुलवार निवासी 50 वर्षीय उस्मान अंसारी अपनी 45 वर्षीय पत्नी असमीना अंसारी के साथ खेत में बंधी अपनी गाय को लेने गए थे। इसी दौरान वहां मौजूद दो हाथियों ने उन पर हमला कर दिया। पति को संकट में देखकर असमीना अंसारी ने हिम्मत दिखाते हुए हाथियों का सामना किया, लेकिन गुस्साए हाथियों ने उनके दाएं हाथ को सूंड़ से उखाड़कर दूर फेंक दिया।
घटना के बाद करीब डेढ़ घंटे तक दोनों घायल अवस्था में दर्द से तड़पते रहे। स्थानीय ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए मौके पर पहुंचकर दंपति को रामानुजगंज के 100 बिस्तर अस्पताल पहुंचाया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। अंबिकापुर में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान असमीना अंसारी की मौत हो गई। वहीं घायल उस्मान अंसारी का इलाज जारी है।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
एक अन्य घटना में हाथी ने रामानुजगंज से लगे रामपुर गांव में एक ग्रामीण की जान ले ली है। राजपुर के जिगड़ी बासेन गांव का रहने वाला दुर्गा प्रसाद 45 वर्ष अपनी पत्नी गायत्री देवी और पुत्र विकास सिंह के साथ रामपुर गांव में अपनी जमीन में महुआ पेड़ के नीचे महुआ एकत्र कर रहा था। इसी दौरान इस हाथी ने दुर्गा प्रसाद पर हमला कर दिया। हाथी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान गायत्री देवी और विकास सिंह बाल बाल बच गए।