★ ग्राम साल्ही के ग्रामीणों PEKB खदान जाने वाले मार्ग पर दो घंटे तक किया चक्का जाम
उदयपुर (thetarget365)। उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम साल्ही पंचायत भवन के सामने सड़क पर PEKB कोल खदान से कोयला परिवहन में शामिल अज्ञात ट्रेलर द्वारा बीती रात एक गाय को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही गाय की मौत हो गई। जानकारी लगते ही सुबह ग्रामीणों ने विरोध में चक्काजाम कर दिया। अदानी कंपनी प्रबंधन द्वारा मृत मवेशी के हर्जाना के रूप में 10 हजार रुपये मुआवजा दिया गया।
घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह मवेशी मालिक पंचम राम कुसरो आ. धनसाय कुसरो तथा ग्रामीणजनों ने पंचायत भवन के सामने PEKB खदान जाने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। कोयला ढोने वाले ट्रेलर गाड़ियों को बंद करने की मांग की ग्रामीण करने लगे। ग्रामीण युवक साल्ही निवासी राजा जयसिंह कुसरो ने अदानी कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कोयला ढोने के लिए लगातार रेलगाड़ी चलाई जा रही है। साथ ही अंधाधुध ट्रेलर से भी कोयला ढुलाई का कार्य किया जा रहा है जिससे लगातार मवेशियों एवं ग्रामीण जनों में जनहानि की आशंका और सड़क दुर्घटना बढ़ रही है ।
सुबह 9 बजे से जारी जाम 11.30 बजे तक चलता रहा।
घटना की सूचना पर उदयपुर पुलिस टीआई कुमारी चंद्राकर तथा तहसीलदार उदयपुर चंद्रशिला जायसवाल मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझने की कोशिश की। काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे बाद चक्का जाम समाप्त किया। इस दौरान ग्रामीणों ने ट्रेलर बंद करने के लिए तहसीलदार तथा टीआई उदयपुर को उचित कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा। अदानी कंपनी प्रबंधन द्वारा मृत मवेशी के हर्जाना के रूप में 10 हजार रुपये दिया गया। इस मौके पर सरपंच साल्ही विजय कुमार कोर्रम, राम लाल करियाम, आनन्द राम कुसरो, ठाकुर राम कुसरो, राजा जय सिंह कुसरो, पंचम कुसरो, बुधराम कुसरो, सुखनादन पोरते, राजू कुसरो आदि लोग मौजूद रहे।