CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) के तीसरे मुकाबले में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कंस ने शानदार खेल दिखाते हुए बाराबडोस रॉयल्स को 6 विकेट से हराया। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम की कप्तानी वाली टीम ने पहले मैच की हार के बाद इस मुकाबले में जीत दर्ज कर अपना खाता खोल लिया। इस जीत के नायक रहे USA के ऑलराउंडर करीमा गोरे, जिन्होंने लगातार दूसरी बार अर्धशतक ठोकते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
करीमा गोरे की शानदार पारी
152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फाल्कंस की शुरुआत साधारण रही, लेकिन क्रीज पर टिके रहे करीमा गोरे ने टीम की कमान संभाली। उन्होंने 53 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 64 रन ठोक डाले। यही पारी टीम को जीत तक ले गई। करीमा ने अपने दादा-नाना के घर एंटीगा की सरजमीं पर यह पारी खेली, जिससे उनका प्रदर्शन और भी खास बन गया। इससे पहले पहले मैच में भी उन्होंने 61 रन बनाए थे, हालांकि टीम हार गई थी।
करीमा के अलावा ज्वेल एंड्रयू ने 25 गेंदों पर 28 रन बनाए, जबकि कप्तान इमाद वसीम 16 रन बनाकर आउट हुए। फाल्कंस ने यह मैच दो गेंद शेष रहते अपने नाम किया।
रोवमैन पॉवेल की फिफ्टी बेकार
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाराबडोस रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 151 रन बनाए। टीम के ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 45 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने मात्र 24 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन ठोके।
हालांकि पॉवेल की विस्फोटक पारी भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया और टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने से चूक गई।
गेंदबाजों का जलवा
फाल्कंस की ओर से जेडन सील्स और ओबेद मैककॉय ने 2-2 विकेट लिए। वहीं कप्तान इमाद वसीम और एएम गजनफर को 1-1 सफलता मिली। गेंदबाजों के इस प्रदर्शन ने फाल्कंस को मजबूत स्थिति में ला दिया।
CPL 2025 के इस तीसरे मुकाबले में करीमा गोरे की दमदार पारी और फाल्कंस के गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी ने टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई। वहीं, बाराबडोस रॉयल्स को सीजन की शुरुआत हार के साथ करनी पड़ी। आने वाले मुकाबलों में रॉयल्स को वापसी करनी होगी, जबकि फाल्कंस आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे।