रामचंद्रपुर @thetarget365 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम-प्रसंग में मिले धोखे और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी युवक पवन कुमार सिंह 22 वर्ष, निवासी ग्राम आबादी, को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी अनुसार, 26 अप्रैल को मृतिका के पिता ने थाने में सूचना दी कि वह महुआ बिनने गया हुआ था, तभी उसके बेटे ने फोन कर बताया कि उसकी बहन ने अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली है। परिजनों की सूचना पर रामचन्द्रपुर थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और जांच के दौरान एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें मृतिका ने पवन कुमार सिंह द्वारा प्रताड़ित किए जाने का स्पष्ट उल्लेख किया था।
पुलिस के अनुसार, मृतिका का आरोपी पवन कुमार सिंह से प्रेम संबंध था और वह उससे विवाह करना चाहती थी। लेकिन आरोपी द्वारा शादी से इनकार किया गया और इसके साथ ही उसे किसी अन्य से भी विवाह न करने की धमकी दी गई थी। इसी मानसिक तनाव और दबाव के चलते युवती ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया।
पुलिस ने सुसाइड नोट और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 108 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।