अंबिकापुर (thetarget365)। नगर निगम अंबिकापुर के भवन उड़न दस्ता दल के कर्मचारियों को पिछले सप्ताह कार्यवाही के दौरान बौरीबांध तालाब के पास करीबन दो घंटे तक बंधक बनाए जाने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पार्षद सहित अन्य पर अपराध पंजीबद्ध किया है।
बता दें 24 जुलाई को दोपहर में बौरीपारा रिंग रोड स्थित फुटपाथ एवं रिटेनिंग वाल पर दिनेश यादव आ. सुरेन्द्र यादव द्वारा किये जा रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करने पहुंची उड़नदस्ता टीम के साथ स्थानीय पार्षद सतीश बारी द्वारा गाली-गलौच करने तथा शासकीय वाहन में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा था। वहीं अतिक्रमण हटाने के विरोध में वार्ड के लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए उड़नदस्ता टीम का करीब 2 घंटे तक घेराव भी कर दिया था। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया था। इस दौरान उड़नदस्ता दल प्रभारी पर घूस मांगने का आरोप भी स्थानीय पार्षद ने लगाया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था।
नगर निगम उड़नदस्ता टीम के प्रभारी रविन्द्र लाल द्वारा थाने में सतीश बारी सहित अन्य के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने व कर्मचारियों से गाली-गलौच की लिखित शिकायत की थी। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पार्षद सतीश बारी व अन्य के विरूद्ध धारा 296, 132, 221, 324(4) व 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।