★ 15 दिवसीय साइबर जागरूकता अभियान का सरगुजा पुलिस ने किया समापन
अंबिकापुर @thetarget365 शहर में 15 दिवसीय साइबर जागरूकता अभियान का सरगुजा पुलिस द्वारा समापन किया गया। अभियान के तहत साइबर वालेंटियर द्वारा जिले के स्कूल, कॉलेज, मुख्य खेल मैदान, गार्डन सहित विभिन्न स्थानों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों के लिए साइबर अपराध से जुडी पेंटिंग प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। समापन के मौके पर पुलिस अधीक्षक ने साइबर वालेंटियर एवं प्रतिस्पर्धा में शामिल बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
पुलिस मुख्यालय से जारी दिशा-निर्देशों के परिपालन में सरगुजा जिले मे 05 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक साइबर जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जागरूकता पखवाड़ा के तहत साइबर वालेंटियर्स 15 दिवस तक नवयुवक, छात्र-छात्राओं, महिलाओं, आम नागरिकों, वरिष्ठजनों के बीच पहुंचकर साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने कार्यक्रम आयोजित किए। आम नागरिकों को साइबर फ्रॉड से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि साइबर जागरूकता पखवाड़ा का कार्यक्रम साइबर वालेंटियर्स एवं आप सभी के सहयोग से संपन्न हुआ है। प्रत्यक्ष रूप से लगभग 20 हजार आम नागरिकों को कार्यक्रम के जरिए जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा जागरूकता की कमी से साइबर अपराध की घटनाएं होती हैं।
साइबर अपराधी फर्जी ऑनलाइन डिलीवरी, पार्सल में आपत्तिजनक सामान पकड़े जाने का भय दिखाकर, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर सामाजिक प्रतिष्ठा को खराब करने की धमकी देकर, डिजिटल अरेस्ट, सैक्स्टॉर्शन, एटीएम फ्रॉड, नशे के झूठे मामलों में गिरफ्तारी का भय दिखाकर, ठगी एवं दुर्घटना की जानकारी देकर ठगी कारित करते हुए रकम की मांग करते हैं। कई पीड़ितों से लाखों रुपये की ठगी कर ली जाती है।
साइबर ठगी के मामलों में त्वरित रिपोर्ट महत्वपूर्ण है, ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु 1930 नंबर पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस थाना या साइबर सेल मे अपनी रिपोर्ट दर्ज कराएं, जिससे प्रकरण में त्वरित कार्रवाई कर आम नागरिकों कों त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
साइबर वालेंटियर्स ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि आम नागरिकों के बीच उपस्थित होकर पुलिस मितान के रूप में उन्होंने समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया। साइबर जागरूकता पखवाड़ा दौरान साइबर वालेंटियर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई, जिसका सभी सहयोगियों ने अपने पूर्ण सामर्थ्य से निर्वहन किया। पुलिस वालेंटियर पिछले 02 वर्षों से पुलिस मितान के रूप में सरगुजा पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।
प्रतिभागियों का प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर उत्साहवर्धन
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा साइबर जागरूकता पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में शामिल हुए प्रतिभागियों का प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान होलीक्रॉस स्कूल के एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस कैडेट्स का भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर उत्साहवर्धन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के समापन समारोह मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित पटेल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण), रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, साइबर वालेंटियर विक्की गुप्ता, अतुल गुप्ता, श्रुति तिवारी, सीमा, बसंत, फैज साहिल, श्रेयांश, सुधा, अनमोल एवं सिदरा शामिल रहे।