★ दामाखेड़ा घटना पर पुलिस की कार्रवाई, जेल गए आरोपी
बलौदाबाजार @thetarget365 छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम दामाखेड़ा में दीपावली त्यौहार के दौरान गांव में पटाखा फोड़ने की बात को लेकर हुई घटना के बाद प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। घटना के बाद से ग्राम दामाखेड़ा में तनाव है। शांति व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले में अब तक 17 गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें एक किशोर बालक भी शामिल है।
मामले में थाना सिमगा में धारा 191(2), 191(3), 190, 331, 296, 351(3), 298 बीएनएस का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई है। घटना में दुर्गेश देवांगन, भुवनेश्वर देवांगन, प्रताप साहू, हरि साहू, अजय साहू, राकेश कुमार ध्रुव, चाँद कुमार ध्रुव, आशीष कुमार ध्रुव, रामअवतार ध्रुव, अर्जुन निर्मलकर, देवलाल उर्फ मोनू वर्मा, पुरन देवांगन, किशन देवांगन, दुजराम देवांगन, ओमप्रकाश देवांगन, रेखा देवांगन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसमें 1 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की गई है। घटना के बाद से ग्राम दामाखेड़ा में तनाव है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
शनिवार को देर रात छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डा. चरण दास महंत, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, भाटापारा विधायक इंद्र साव, पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा कबीरपंथ के गुरु प्रकाश मुनि साहब से मिलने दामाखेड़ा आश्रम पहुंचे। सभी ने यहां गुरुजी से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली।
नेता प्रतिपक्ष डा. महंत ने कहा कि प्रदेश में सरकार की स्थिति सही नहीं है। लगातर घटित घटनाएं प्रदेश को अशांत कर रही हैं। शांति का टापू छत्तीसगढ़ अशांत हो गया है। घृणा और अलगावादी राजनीति की परिणीति हैं ये घटनाएं। महंत ने कहा कि यह घटना हमारे आस्था के केंद्र पर हमला है। यह हमला कबीर पंथ के भविष्य पर है। सरकार को इस मसले को जल्द ही सुलझा लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि गुरु जी अशांत है। उनसे मिलकर शांति का संदेश देने हमलोगों ने निवेदन किया है।
पढ़ें संबंधित खबरें..
कबीर पंथ के गुरु पुत्र पर ग्रामीणों ने किया हमला, 11 लोग हिरासत में