प्रतापपुर (thetarget365)। वैसे तो क्षेत्र में मंगलवार की रात से ही रुक रुक कर तेज बारिश हो रही थी। पर गुरुवार की शाम से जो मूसलाधार बारिश शुरू हुई वह बादलों की गड़गड़ाहट के साथ चौबीस घंटे से भी अधिक समय से अनवरत जारी है। इस अनवरत हो रही बारिश ने शुक्रवार को ओड़गी विकासखंड के चिकनी गांव में स्थित वेनिका हाइड्रो पावर प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C-Kt9azS5TA/?igsh=MTY0NGloNGI1dGNpaQ==
लगातार हो रही बारिश के पानी से वेनिका पावर प्लांट के पास स्थित महान नदी के ऊपर बिजली उत्पादन के लिए बनाए गए बांध का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया। जिसके बाद प्लांट के कर्मचारियों ने बांध में दस की संख्या में लगे हाइड्रोलिक गेटों को खोलने के लिए आटोमेटिक स्विच तो ऑन कर दिए पर बताया जा रहा है कि किसी तकनीकी खराबी के कारण केवल एक गेट ही खुल सका है। नौ गेट अभी भी बंद हैं। जिसके कारण पानी ओवरफ्लो होकर बांध के ऊपर से बहते हुए प्लांट में भर गया है। गेट न खुलने के कारण बांध के क्षतिग्रस्त होने का भी संभावित खतरा मंडराने लगा है। इससे संबंधित एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें तेज गति के साथ बांध के ऊपर से निकल रहा पानी वेनिका पावर प्लांट के अंदर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी तक बांध से निकल रहे पानी के कारण बांध या वेनिका पावर प्लांट को कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।
बता दें कि चिकनी गांव में मौजूद बांध के दूसरी तरफ बलहीपानी गांव की बसाहट है। जो चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है। इस गांव में दर्जनों ग्रामीण परिवार निवास करते हैं। यहां के ग्रामीणों को मुख्यालय तक पहुंचने के लिए बांध के ऊपर बने मार्ग का ही उपयोग करना पड़ता है। इसके अलावा ग्रामीणों को मुख्यालय से जोड़ने के लिए अन्य कोई मार्ग नहीं है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बांध के ऊपर से गुजर रहे पानी के तेज बहाव ने बलहीपानी के ग्रामीणों का मुख्यालय से संपर्क काट दिया है। इधर बारिश के पानी से बिगड़ी बांध की स्थिति को देखते हुए मौके पर पहुंची जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने बांध के डुबान क्षेत्र के आसपास मौजूद गांवों को खाली करा वहां के ग्रामीणों को तो ऊंचे स्थानों पर भेजने का काम शुरू कर दिया है। पर बलहीपानी के ग्रामीणों को अब तक डुबान क्षेत्र से बाहर नहीं निकाला जा सका है। क्योंकि बलहीपानी गांव तक पहुंचने के लिए एक मात्र रास्ता बांध के ऊपर से होकर गुजरता है और ओवरफ्लो होने के कारण बांध के ऊपर से लगातार तेज गति के साथ पानी का बहना जारी है। ऐसे में वहां के ग्रामीणों को डुबान क्षेत्र से निकालने में टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संभावित खतरे को देखते हुए मुनादी के माध्यम से भी ग्रामीणों या अन्य किसी को भी बांध की ओर न जाने की समझाइश दी जा रही है।
पावर प्लांट से प्रतापपुर को दी जाती है बिजली
बता दें कि ओड़गी विकासखंड के चिकनी स्थित वेनिका पावर प्लांट से प्रतापपुर के खजूरी गांव में स्थित 33 केवी की क्षमता वाले सबस्टेशन को बिजली की सप्लाई दी जाती है। इसके अलावा जब वेनिका पावर प्लांट में बिजली का उत्पादन ज्यादा होने लगता है तो बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर तक भी बिजली की सप्लाई दी जाती है। हालांकि अभी तक वेनिका पावर प्लांट से प्रतापपुर को दी जा रही बिजली की सप्लाई बाधित नहीं हुई है। अभी भी वेनिका पावर प्लांट का सही तरीके से काम करना बताया जा रहा है।