अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार पात्रे की अध्यक्षता में होटल सरगवां पैलेस में यह बैठक गत दिवस आयोजित की गई।
नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र के संयोजक युवा समाजसेवी अनिल मिश्रा के द्वारा नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र की विगत वर्षों की गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान को समुदाय एवं शासकीय विभागों के समन्वय में निरंतर संचालित किया जायेगा। स्कूल, कालेज, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नशामुक्ति जागरूकता अभियान के साथ-साथ छात्र -छात्राओं के क्षमता विकास हेतु क्षमता वर्धन कार्यक्रम भी किया जायेगा। जिससे समुदाय में सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा मिलेगा। वरिष्ठ समाजसेविका ब्रम्हाकुमारीज सेवा केन्द्र अंबिकापुर की संचालिका सुश्री विद्या दीदी ने कहा कि काउंसलिंग के लिए नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र में आये हुए हितग्राहियों को प्राणायाम, योग एवं मेडिटेशन के माध्यम से आधारभूत कोर्स से जोड़ा जायेगा। वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय निदेशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि किशोर-किशोरियों एवं युवाओं में नशा के प्रति रूझान बढ़ रहा है।नशा के विभिन्न तरीकों को वे अपना रहे हैं। परिणामस्वरूप अपराधिक प्रवृत्ति युवाओं में बढ़ रही है। ऐसी परिस्थिति में हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि इस सामाजिक बुराई को नियंत्रित एवं समाप्त करने हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र को सक्रिय सहयोग करें। वरिष्ठ समाजसेवी अनिल द्विवेदी, अजय तिवारी, संतोष दास, सुरेन्द्र साहू, मनोज भारती, सुशील सिंह, रणधीर सिंह, उमाशंकर पाण्डेय , अंजुलुस, एलिजाबेथ, विजय उपाध्याय, सरस्वती तिवारी, अमृता जायसवाल, रश्मि सोनी वरिष्ठ अधिवक्ता धन्नजय त्रिपाठी, विजय शंकर तिवारी, राकेश शर्मा ने भी अपने- अपने सुझाव दिए। युवा समाजसेविका सुश्री सुनिधि शुक्ला ने आज के कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता के लिए उपस्थित समाजसेवियों, अधिवक्ताओं, नवा बिहान परामर्श केंद्र के परामर्शदाताओं एवं पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आरक्षक राकेश शर्मा एवं अनिल सिंह परिहार का सराहनीय योगदान रहा।