उदयपुर @thetarget365 सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खमरिया में शुक्रवार सुबह सड़क किनारे एक अज्ञात युवक की खून से सनी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की लाश ग्राम खमरिया के नोनेरा चौक स्थित तालाब के पास सड़क के किनारे पाई गई, जिसे देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर उसे सूरजपुर रोड की ओर से घसीटकर सड़क किनारे फेंका गया है। युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। अधिकारी हत्या के कारण और आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं।