★ नहाते वक्त डूबने से हुई मौत,
बलरामपुर @thetarget365 बलरामपुर जिला मुख्यालय अंतर्गत सेमरसोत सिंदूर नदी के परेवादह घाट में नाबालिक छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई। छात्र तीन सितंबर से लापता था। नाबालिग छात्र के दोस्तों ने बताया था कि नहाते वक्त वह पानी में डूब गया था। शव गोताखोरों की मदद से बरामद करने में सफलता मिली है।
जानकारी अनुसार बलरामपुर जिला मुख्यालय के सरनाडीह का निरनिमेश शुक्ला पिता दिनेश शुक्ला 16 वर्ष, बीते 3 सितंबर को घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन स्कूल नहीं गया। घर नहीं पहुंचने पर स्वजन ने तत्काल स्कूल में पूछताछ किया तो पता चला कि वह स्कूल नहीं आया है। स्वजन छात्र की खोजबीन में जुटे और बलरामपुर सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि छात्र की खोजबीन में पुलिस लगी थी, लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था। पुलिस ने छात्र के चार दोस्तों से कड़ाई से पूछताछ की तो सामने आया कि सेमरसोत के परेवादह में नहाते वक्त निरनिमेश डूब गया है। इसकी जानकारी वे किसी को नहीं दिए थे और घर आ गए थे।
बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंची, यहां युवक का मोबाइल फोन और कुछ कपड़े झरना के पास मिले। तत्काल गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढने में पुलिस जुटी और सोमवार की सुबह 11 बजे छात्र का शव झरना से लगभग 500 मीटर के नीचे लकड़ी में फंसा हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा की छात्र की मृत्यु कैसे हुई है।