★ विशेषज्ञों की टीम कर रही है जांच
बैकुंठपुर @thetarget365 गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के भरतपुर-सोनहत वन परिक्षेत्र में एक बाघ का शव मिलने से वन विभाग में खलबली मच गई है। सूचना पर वन विभाग और विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच कारणों का पता लगाने जुट गई है।
घटना शुक्रवार को उस समय सामने आई जब सोहनत क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने देवशील कटवार के पास नदी के किनारे रेत में एक बाघ को लेटा हुआ देखा। बाघ को देख ग्रामीण घबरा गये लेकिन जब उन्हें ये पता चला कि बाघ की मौत हो गई है तो उन्होंने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी।
बाघ के मौत की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ के शव का निरीक्षण शुरू किया। इधर बाघ की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, और इसकी जांच जारी है। फिलहाल, बाघ के शव को घटना स्थल से हटा दिया गया है।
बता दें कि गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघों की मौजूदगी आम बात है और हाल ही में बाघों की आमद भी यहां बढ़ी है। करीब 10 दिन पहले बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र में एक बाघ को देखा गया था, जिसने दो भैंसों का शिकार भी किया था। इस शिकार के दौरान बाघ का एक वीडियो भी वन विभाग के ट्रैप कैमरे में कैद हो गया था, जिसमें बाघ भैंस का मांस खा रहा था। इधर वन विभाग बाघ के मौत की जांच कर रहा है और विशेषज्ञों की एक टीम घटना स्थल पर इसकी जांच में जुट चुकी है।