अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के कुंवरपुर जंगल में महिला की जली हुई कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पति ने ही पत्नी की हत्या कर शव को जलाया और फिर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
मध्य प्रदेश के शहडोल जीआरपी थाने के सहायक उप निरीक्षक देवनारायण बिजोरिया ने लखनपुर थाने में घटना की सूचना दी। जानकारी के अनुसार, आरोपी अमरीश कुमार निषाद 32 वर्ष, निवासी ग्राम कसौली, थाना चरथाबल, जिला मुजफ्फरपुर उत्तर प्रदेश, ने 14 फरवरी 2025 को अपनी पत्नी मोनी निषाद राज 28 वर्ष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि अनूपपुर से कटनी जाने के दौरान ट्रेन में उसकी पत्नी फ्रेश होने का कहकर गई थी और फिर वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी पत्नी का पता न चलने पर अमरीश ने शहडोल जीआरपी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मोनी निषाद को शक था कि उसके पति के किसी और महिला के साथ संबंध हैं। इस बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। इससे तंग आकर अमरीश कुमार ने 11 फरवरी 2025 को पत्नी को घुमाने के बहाने छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लखनपुर के कुंवरपुर जंगल में सुनसान जगह पर ले जाकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और फिर शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया।
आरोपी की निशानदेही पर सरगुजा और मध्य प्रदेश पुलिस ने कुंवरपुर जंगल में छानबीन की और महिला की जली हुई कंकाल बरामद की। अमरीश ने शव की पहचान अपनी पत्नी मोनी निषाद के रूप में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लखनपुर थाना में धारा 103(1) और 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।