बैकुंठपुर (कोरिया)। जिले के कन्या छात्रावास में रहने वाली एक छात्रा ने गुरुवार को हॉस्टल में ही प्री मैच्योर बच्चे को जन्म दिया। जन्म के बाद मृत नवजात को फेंक दिया गया। सूचना पर पुलिस ने नवजात के शव काे बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूरे मामले की जांच जारी है। कन्या छात्रावास में रह रही छात्रा के बच्चे के जन्म देने की बात से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के साथ संबंध बनाने के मामले में 376, पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया है। आरोपी नाबालिग है। मामले को लेकर छात्रा व उसके परिजन से पुलिस बातचीत कर रही है। घटना की जानकारी के बाद सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जांच के लिए छात्रावास में पहुंची और जानकारी ली। मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों नाबालिग है। कम उम्र के कारण छात्रा समझ नहीं पाई और प्रसव हो गया। पीएम के बाद पता चलेगा नवजात कितने माह का है।