रायपुर @thetarget365 छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि व्याख्याताओं की प्राचार्य पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए और उनकी पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से की जाए। इस संबंध में फेडरेशन ने सीएम विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन भी सौंपा है
ज्ञापन में उल्लेखित है कि फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने कई बार लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक से भेंट कर इस संबंध में चर्चा की, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। जबकि, फेडरेशन के प्रयासों से लोक सेवा आयोग द्वारा पदोन्नति समिति की बैठक हो चुकी है।
फेडरेशन के संज्ञान में यह भी आया है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा पदस्थापना के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, जिससे शासन की छवि धूमिल हो रही है। इस तरह की अनियमितताओं को रोकने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए फेडरेशन ने मांग की है कि सभी प्राचार्य पदोन्नत शिक्षकों की पदस्थापना केवल काउंसलिंग के माध्यम से की जाए।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, जो कि 115 मान्यता प्राप्त एवं गैर-मान्यता प्राप्त संगठनों का प्रतिनिधि संगठन है, शासन से अपेक्षा करता है कि वह इस विषय में शीघ्र आवश्यक कदम उठाए और योग्य व्याख्याताओं की पदोन्नति प्रक्रिया को जल्द पूरा करे।