अंबिकापुर @thetarget365 कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन सरगुजा ने कलेक्टोरेट परिसर में संचालित विभिन्न कार्यालयों में 27 सितम्बर को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश के लिए आवेदन पत्र भरवाने गुरूवार को विशेष अभियान चलाया। साथ ही शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक कलेक्टोरेट शाखा के सामने दिए जाने वाले धरना की जानकारी दी गई।
संघ की प्रमुख मांगों में केन्द्र के समान मंहगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता, लंबित एरियर्स, चार स्तरीय वेतनमान, 240 दिन अवकाश नगदीकरण को 300 दिन करना है। इस दौरान अध्यक्ष कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन कमलेश सोनी, अध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ डॉ. सीके मिश्रा, संरक्षक कौशलेंद्र पांडे, आनंद यादव, नवीन केशरी, अमित सिंह, संजय यादव, शीतल बहादुर, संजय सिंह, संतोष शर्मा, भारतेंदु वर्मा, इन्दरजीत देवांगन, राजेन्द्र जायसवाल उपस्थित थे।