प्रतापपुर (सूरजपुर)। कलेक्टर रोहित व्यास व जिला सीईओ कमलेश नंदिनी साहू की उपस्थिति में स्थानीय मंगल भवन में सुबह 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक संवाद शिविर का आयोजन हुआ।
शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व आमलोगों को जनपद पंचायत प्रतापपुर सहित सभी प्रमुख विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी। साथ ही कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश व जनपद पंचायत सीईओ राधेश्याम मिर्झा के मार्गदर्शन में प्रतापपुर क्षेत्र के लोगों से उनकी मांगों, शिकायतों व समस्याओं से संबंधित आवेदन भी लिए गए। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 275 व्यक्तिगत आवेदन प्राप्त हुए जिसमें वन विभाग के 3, खाद्य विभाग के 9, ईडीएम का 1, पीडब्ल्यूडी के 5, क्रेडा के 9, सीएमजीएसवाई के 2, विद्युत विभाग के 5, आईसीडीएस के 7, आरईएस के 19, स्वास्थ्य विभाग के 6, एसीटीडब्ल्यू के 11, स्कूल शिक्षा विभाग के 43, जनपद के 128, पीएचई के 11, राजस्व विभाग के 13, जल संसाधन के 2, शक्कर कारखाना का 1, इनमें मांगों से संबंधित 263 व शिकायतों से संबंधित 12 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर व जिला सीईओ के निर्देश पर प्राप्त आवेदनों का तेजी से निराकरण करने के लिए उन्हें संबंधित विभागों के आनलाइन पोर्टल से लिंक कर दिया गया है। इसके अलावा जो जमीनी स्तर से जुड़ी समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुए उनका कलेक्टर व्यास ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर मौके पर ही निराकरण करा दिया। शिविर में जिला पंचायत सदस्य मंजू मिंज, जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयम, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन मराबी, भाजपा नेता लाल संतोष सिंह, बीडीसी रामसुख आंडिल्य, सीएमएचओ आरएस सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी रमेश साहू, एसडीएम ललिता भगत, नायब तहसीलदार मुकेश दास, विद्युत विभाग एई अवेलसन खेस, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शिवशंकर यादव, बीईओ मुन्नू सिंह धुर्वे, नगर पंचायत सीएमओ यूफ्रिसिया एक्का, बीएमओ विजय सिंह, आरईएस एसडीओ हरिनारायण सिंह राज, थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे व अन्य सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।