सूरजपुर (thetarget365)। जिले की समस्त जनपद पंचायतों में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने तथा समस्याओं के निराकरण व योजनाओं का सफलता से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 22 जून से संवाद शिविर का आयोजन किया जाएगा। संवाद शिविर का कार्यक्रम 14 सितंबर तक चलेगा।
ब्लाक स्तरीय संवाद शिविर की समय सारणी इस प्रकार है- 22 जून को ओड़गी के मंगल भवन में, 13 जुलाई को प्रतापपुर के मंगल भवन व 27 जुलाई को जनपद पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में, 10 अगस्त को रामानुजनगर के पिवरी चौक मंगल भवन में, 24 अगस्त को जनपद कार्यालय प्रेमनगर के सभा कक्ष तथा 14 सितंबर को सूरजपुर के मंगल भवन में संवाद शिविर का आयोजन होगा।