उदयपुर @thetarget365 सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब 11 बजे NH 130 डांडगांव में कदमझाड़ के पास एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। मुजफ्फरनगर से दीपका कोरबा जा रहा एक डीजल टैंकर वाहन क्रमांक UP 65 FT 0865 अचानक दुपहिया वाहन सवारों को बचाने अनियंत्रित होकर एक खपरैल मकान में जा घुसा। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए और मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। टैंकर पलटने के बाद वाहन से डीजल लीकेज होने के कारण आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया।
जानकारी अनुसार, टैंकर चालक ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में स्टेयरिंग काटी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत सीएचसी उदयपुर भेजा गया। घटना के समय घर में मौजूद हिरेश चंद्र कुर्रे की बहन पूजा और उनकी मां बाल-बाल बच गईं।
टैंकर से डीजल लीक होने के कारण आग लगने का खतरा पैदा हो गया, जिसके चलते फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। टैंकर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और हाईड्रा वाहन की मदद से टैंकर को हटाने का काम जारी है।