अंबिकापुर। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2024 हेतु 75 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। कक्षा 10 वीं में 10097 एवं कक्षा 12वीं 8662 कुल पंजीकृत परीक्षार्थी हैं। परीक्षा हेतु गोपनीय सामग्री वितरण 23 फरवरी को निर्धारित की गई है। मंडल पार्टी द्वारा समन्वय संस्था शासकीय बहुद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर में प्रातः 10ः00 बजे से गोपनीय सामग्री का वितरण संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष एवं प्राचार्य को किया जायेगा।
उन्होंने समस्त केन्द्राध्यक्ष एवं प्राचार्य को उक्त तिथि को परीक्षा हेतु गोपनीय सामग्री प्राप्त करने एक सहयोगी के साथ दो कुन्दों वाला 02 पेटी (ताला, चाबी के साथ) लेकर वितरण केन्द्र पर उपस्थित होने कहा है। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की गोपनीय सामग्री अलग-अलग पेटी में रखकर थाने या चौकी में रखी जायेगी।
हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2024 के गोपनीय परीक्षा सामग्री का वितरण 23 फरवरी को
Leave a comment