अंबिकापुर @thetarget365 समग्र शिक्षा अभियान के तहत दृष्टिबाधित स्कूली बच्चों के लिए एक सराहनीय पहल करते हुए अंबिकापुर के कलेक्टर विलास भोसकर ने गुरुवार को उन्हें एंड्रॉयड मोबाइल फोन, की-पेड, हेडफोन और एडाप्टर वितरित किए। यह वितरण समग्र शिक्षा की नवाचारी योजना के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से पढ़ाई में सहयोग देना है।
इस अवसर पर कलेक्टर भोसकर ने बच्चों से उनके शैक्षणिक गतिविधियों एवं स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर संवाद किया और संबंधित शिक्षकों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिला मिशन समन्वयक को निर्देशित किया कि इन बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएं।
दृष्टिबाधित छात्र अब इन उपकरणों के जरिए ‘टॉक बैक’ फीचर की मदद से सरलता से अध्ययन कर सकेंगे। लाभान्वित विद्यार्थियों में विकासखण्ड अंबिकापुर से महेन्द्र सिंह, उदयपुर से पुनिता, सोनतराई की राधे, घुंचापुर की देवमुनी, लखनपुर से दुलेश्वरी व अंजली, तथा बतौली के महेशपुर से प्रिन्सी, अभय, सुनिता, रोहित, शिवनाथ, भानु कुमार, दिनेश कुमार और आयुष शामिल हैं।
इस दौरान अपर कलेक्टर सुनील नायक, एएल ध्रुव, जिला मिशन समन्वयक रवि शंकर तिवारी, एपीसी दिनेश शर्मा सहित बीआरपी व स्पेशल एजुकेटर भी उपस्थित रहे। यह पहल दृष्टिबाधित बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।