अंबिकापुर @thetarget365 दुग्ध सागर सहकारी सेवा समिति में वित्तीय अनियमितता के मामले में जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला परियोजना प्रबंधन इकाई (DPMU) रूर्बन मिशन, जिला पंचायत सरगुजा द्वारा उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, सरगुजा को निर्देशित किया गया है कि ग्राम असकला, महोरा, रसौली और दोरना के पशुपालकों को मई से अगस्त 2023 तक दूध विक्रय का लंबित भुगतान न मिलने के मामले में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।
प्राप्त जाँच प्रतिवेदन के अनुसार समिति के CEO दीपक सिंह और सहयोगी शाहिद खान के विरुद्ध वित्तीय अनियमितताएं पाई गईं हैं। इन दोनों के विरुद्ध संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।
इसके साथ ही दुग्ध सागर सहकारी समिति को पुनर्गठित करने, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (BOD) का चुनाव कराने, पुराने दुग्ध संग्रहण केंद्रों को पुनः प्रारंभ करने तथा नए संग्रहण केंद्रों की संभावनाओं को तलाशने का आदेश भी जारी किया गया है। साथ ही स्थापित दुग्ध प्रसंस्करण इकाई को भी शीघ्र प्रारंभ करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिला समन्वयक, DPMU ने उप संचालक को 3 दिवस के भीतर समस्त कार्यवाही की जानकारी कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उक्त निर्णय ग्रामीण पशुपालकों को उनका वाजिब हक दिलाने तथा सहकारी समितियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।