प्रतापपुर (सूरजपुर)। प्रतापपुर क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में फैली विद्युत व पेयजल संबंधी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मराबी व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मराबी की अगुवाई में एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि शासन ने हाथी प्रभावित ग्राम पंचायत परमेश्वरपुर, हरिहरपुर व धूमाडांड़-कोड़ाकुपारा में एक वर्ष पूर्व नए ट्रांसफार्मर लगाने की स्वीकृति प्रदान की थी। जिसके लिए ठेकेदार ने पोल गाड़ने का काम तो पूरा कर दिया पर ट्रांसफार्मर लगाने के काम में कोई रूचि नहीं दिखा रहा है। ठेकेदार की लापरवाही के कारण ट्रांसफार्मर न लगने से रात दिन जंगली हाथियों की आवाजाही वाले ग्रामीण क्षेत्र अंधेरे में डूबे रहते हैं।
इसके अलावा ज्ञापन में बताया गया है कि लंबा समय बीत जाने के बावजूद भी प्रतापपुर विकासखंड के 70 प्रतिशत गांवों में अभी तक नल से जल देने का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। ग्राम पंचायत बरपटिया में तो नल से जल देने के लिए अभी तक पानी टंकी का निर्माण भी शुरू नहीं हो सका है। ज्ञापन में कहा गया है कि जल जीवन मिशन के कार्य को समय सीमा में पूर्ण न करने वाले ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शासन द्वारा जल जीवन मिशन के कार्य को पूर्ण करने अभी तक करोड़ों रुपए जारी किए जा चुके हैं। पर ठेकेदार व संबंधित विभाग के अधिकारी सिर्फ कागजों में ही कार्य पूर्ण हुआ दिखाकर खानापूर्ति करने में लगे हुए हैं। कई गांवों में तो ठेकेदार कार्य को अधूरा छोड़कर गायब हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह से समस्या उत्पन्न करने वाले ठेकेदार पर कोई कार्रवाई न होने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ठेकेदार को शासन प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में फैली इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्राम पंचायतों के सरपंच, बीडीसी व ग्रामीण शामिल रहे।
तारापानी में अधूरा पड़ा है टंकी निर्माण
ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत चांचीडांड़ के तारापानी में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे टंकी निर्माण को ठेकेदार ने अधूरी हालत में छोड़ रखा है। इसके अलावा तारापानी में दो सोलर पंप लगे हुए थे जिसमें एक खराब था तथा दूसरे को विभागीय कर्मचारी निकालकर ले गए थे। जिसके कारण ग्रामीणों को नदी का पानी पीना पड़ रहा था। शिकायत व प्रिंट मीडिया में खबर प्रकाशन के बाद खराब पड़े सोलर पंप को तो बना दिया गया पर इससे तारापानी में निवासरत कोड़ाकू समुदाय के आधे परिवारों को ही पानी मिल पा रहा है। बाकी के आधे परिवारों को दूसरा सोलर पंप न लगने से अभी भी नदी का ही पानी पीना पड़ रहा है।
ज्ञापन की में की गई प्रमुख मांगे
★ परमेश्वरपुर, हरिहरपुर व धूमाडांड़-कोड़ाकूपारा में नए ट्रांसफार्मर लगाने के साथ ही बिजली का विस्तार किया जाए।
★ ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के अधूरे पड़े कार्यों को जल्द पूरा किया जाए।
★ तारापानी (चांचीडांड़) में टंकी निर्माण जल्द पूर्ण करने के साथ ही निकाले गए सोलर पंप को जल्द लगाया जाए।
★ ग्राम पंचायत बरपटिया में पानी टंकी का निर्माण जल्द शुरू किया जाए।