★ 16 सितंबर को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा ईद मिलादुन्नबी
★ शहर के 12 मस्जिदों के कमेटी ने सीरतुन्नबी कमेटी को दी अपनी सहमति पर बने अध्यक्ष दानिश रफीक
अंबिकापुर @thetarget365 प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 सितंबर सोमवार को पैगम्बर हज़रत मुहम्मद साहब का जन्म दिवस (यौमे पैदाइश) ईद मिलादुन्नबी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए अंबिकापुर शहर के 12 मस्जिदों की कमेटी के सदर ने सीरतुन्नबी कमेटी मोमिनपुरा के माध्यम से मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीरतुन्नबी कमेटी के संरक्षक शफी अहमद के नेतृत्व में 2024 के अध्यक्ष (सदर) के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दानिश रफीक को चुना गया है। जिनके नेतृत्व में संयुक्त रूप से कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष दानिश रफीक ने बताया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर DJ, धुमाल एवं प्लास्टिक वस्तुओं को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर भव्य जुलूस का भी आयोजन किया जाएगा। जुलूस सुबह 8:30 बजे श्रीगढ़-नवागढ़ सद्भावना चौक से प्रारंभ होगा, इसके पश्चात जूलुस मोमीनपुरा चौक, रसूलपुर चौक, बरेजपारा, जयस्तंभ चौक अजय किताब घर दुकान से सदर रोड़, कादंबनी चौक, महामाया चौक, संगम चौक, देवीगंज रोड़, घड़ी चौक होते कला केंद्र मैदान में आम जलसा में तब्दील हो जाएगा। रफीक ने बताया कि जलसा में 12 मस्जिदों के इमाम पैगम्बर मुहम्मद साहब के उपदेश पर प्रकाश डालेंगे। इसके साथ ही जलसा में अन्य धर्मों के प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे। कमेटी के अध्यक्ष रफीक ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षा, खेल गतिविधियों सहित सामाजिक गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनाब मो. इस्लाम कादरी, हाजी रहमत अली, मो.नसीम खान, मो. रशीद पेंटर, सन्नुवर हुसैन, रशीद अंसारी, जिलानी खान, इदरीश खान, नुरुल अमीन सिद्दीकी, अब्बास फिरदौस, अनवर फिरदौस, हाजी यासिन, हाजी शरीफ सहित समाज के समस्त पार्षद व नागरिक उल्लेखनीय कार्य करेंगे।