अंबिकापुर। पिछले दिनों मुंबई के होटल जिंजर में टाइम्स एप्लाइड प्राइवेट लिमिटेड की चयन समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक एवं कानूनी स्तर पर तथा फिल्मी क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों का चयन कर सम्मानित किया गया। जिसमें सरगुजा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में आरटीआई एवं अन्य कानूनी के माध्यम से लगातार सामाजिक स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए अंबिकापुर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी को देश के कोने-कोने से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं के समक्ष होटल जिंजर मुंबई में 20 जनवरी रविवार को फिल्म एक्टर और सुप्रसिद्ध हीरो सुनील शेट्टी के कर कमलों से बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट का अवॉर्ड दिया गया।
मुंबई के उक्त कार्यक्रम में देश के अनेक राज्यों से अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ फिल्मी और टीवी के अनेक एक्टर जिसमे कॉमेडियन राजेश पूरी, आशिकी फेम अन्नू अग्रवाल, कनिका कपूर, विशाल कोटिया, रोहन मेहरा, अजय चोपड़ा, मेघना निकड़े, अरहम सावंत, वाहबिज दोराबजी, शेहा जैन, देवीश आहूजा, हेत ठक्कर, मुग्धा अग्रवाल के अलावा कई टीवी एक्टर उपस्थित थे। उन्हें भी सम्मानित किया गया। उक्त अवार्ड कार्यक्रम का संचालन पूर्व मिस इंडिया सिमरन आहूजा ने किया तथा कार्यक्रम में नितिन गोहिल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर टाइम्स एप्लाइड भी उपस्थित थे।
अधिवक्ता डी के सोनी को उक्त अवार्ड मिलने से उनके शुभचिंतकों सहित अधिवक्ताओं और सोशल जस्टिस प्राप्त करने वालो में हर्ष व्याप्त है। इस मौके पर डीके सोनी ने कहा कि यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे जनहित और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा देता है और भविष्य में आगे अधिक ऊर्जा से तेज गति से सामाजिक और जनहित के कार्य को करने प्राथमिकता दिया जायेगा।