अंबिकापुर (thetarget365)। अंबिकापुर शहर में रविवार को तड़के जिला प्रशासन के नेतृत्व में भारी भरकम अमला 6 बुलडोजर वाहन व ट्रेक्टर लेकर नमनाकला स्थित वर्षों से काबिज अतिक्रमण को हटाने पहुंचा। देखते ही देखते शहर के काफी लोग मौके पर आ गए और घंटों चली इस कार्यवाही को देखते रहे। राजनैतिक दुर्भावनापूर्ण हुई इस कार्यवाही को लेकर लोग तमाम तरह की चचाएँ करते नजर आए।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C99YCwKip0N/?igsh=MTQ2a2MwYjU5NWtnMw==
रविवार को सुबह 5 बजे अपर कलेक्टर के नेतृत्व में एसडीएम, तहसीलदार, निगम कमिश्नर, आरआई, पटवारी, कोटवार पुलिस जवानों के साथ राजस्व, नगर निगम, पुलिस, विद्युत, पीडब्ल्यूडी सहित आधा दर्जन विभाग नमनाकला स्थित होटल मिलन जोन द्वारा 70 डिसमिल की शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने पहुंचा। होटल में सो रहे कर्मचारियों को बाहर निकाल कर पूरे परिसर को चारों तरफ से जेसीबी से तोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व ही संचालक को नोटिस देकर कब्जा हटाने का आदेश दिया गया था। लेकिन अचानक आज सुबह प्रशासनिक अमले ने पहुंचकर कब्जा हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी। पूरे मामले को सत्तासीन राजनीतिक पार्टी से जोड़कर विद्वेषपूर्ण कार्यवाही के रूप में देखा जा रहा है।
इस संबंध में अंबिकापुर एसडीएम फगेस सिन्हा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने ने बताया कि संबंधित पक्ष को अतिक्रमण स्वयं खाली करने का नोटिस जारी करते हुए मोहलत दिया गया था, इसके बावजूद उनके द्वारा शासकीय भूमि को खाली नहीं करने पर उक्त कार्यवाही की गई है।