प्रतापपुर (सूरजपुर)। शनिवार को 70 से भी अधिक किसानों ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दवनकरा में विक्रय किए गए धान के मुकाबले कम बोनस मिलने कि शिकायत समिति प्रबंधक से की है। किसानों ने उक्त शिकायत प्रतापपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी व जरही मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता की अगुवाई में की है। शिकायत पत्र के साथ प्रमाण के तौर पर बोनस सूची भी संलग्न की गई है। शिकायत में बताया गया है कि वर्ष 2015-16 में 70 से भी अधिक किसानों ने दवनकरा समिति में अलग अलग रूप में पचास क्विंटल से लेकर एक सौ पचास क्विंटल के बीच धान बेचा था। जिसकी बोनस राशि प्रति क्विंटल तीन सौ रुपए के हिसाब से 15 हजार से लेकर 45 हजार के बीच मिलनी चाहिए थी। पर सूची में प्रकाशित सभी किसानों के नाम के सामने केवल 40 किलो ही धान विक्रय करना दिखाया गया है जिसका बोनस मात्र एक सौ बीस रुपए ही मिला है। इसके अलावा किसानों ने शिकायत में यह भी बताया है कि धान बेचने वाले कुछ किसानों का तो बोनस सूची से नाम ही गायब है। उक्त मामले में किसानों ने शासन प्रशासन से हस्तक्षेप करने कि मांग करते हुए बेचे गए धान के हिसाब निर्धारित बोनस राशि दिलाने कि मांग की है।
मामले की जानकारी मिलने पर सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा है कि हो सकता है किसी तकनीकी त्रुटि के कारण ऐसा हुआ हो फिर भी मामले की निष्पक्ष रूप से जांच कराते हुए किसानों को उचित बोनस राशि प्रदान कर दी जाएगी।