अंबिकापुर (thetarget365)। अखिल भारतीय जन विज्ञान नेटवर्क एआइपीएसएन के तत्वावधान में देश की राजधानी दिल्ली में चार दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के एक्टिविस्ट शिविर का आयोजन हुआ। छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा से विश्वास मेश्राम के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल ने प्रतिनिधित्व किया।
छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा की सरगुजा विज्ञान सभा ईकाई की अध्यक्ष अनामिका चक्रवर्ती की अनुशंसा पर सरगुजा विज्ञान सभा की सदस्य डा शबनम ख़ानम को भी राष्ट्रीय स्तर के इस एक्टिविस्ट शिविर में प्रतिनिधित्व करने का मौक़ा मिला। छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा की ओर से डॉ शबनम ख़ानम ने राष्ट्रीय शिविर में पूरे चार दिवसीय शिविर के अंतिम दिन राज्य की प्रतिनिधि के रूप में अपना फीड बैक भी प्रस्तुत किया। शिविर में जन चेतना और इन पर उपयुक्त क्रियान्वयन हेतु वैज्ञानिक, संवैधानिक, शिक्षा व पाठ्यक्रम, स्वास्थ्य, सामाजिक, लिंग भेद, भौगोलिक जलवायु परिवर्तन, आज का युवा, मीडिया व संचार, सांस्कृतिक मूल्य आदि विविध विषयों पर बहुत ही रुचिकर सत्रों के साथ समूह चर्चा, समीक्षा और भविष्य में उपरोक्त सभी विषयों पर पूरे देश भर में राज्यवार कार्य योजना विस्तृत रूप से तय की गई है। सरगुजा का प्रतिनिधित्व करने दिल्ली पहुंची विज्ञान सभा की सदस्य व आकाशवाणी अंबिकापुर की आकस्मिक उद्घोषिका डा शबनम खानम ने बताया है कि इस शिविर में बहुत कुछ जानने सीखने को मिला।शिविर में विज्ञान को लेकर काफी नवाचार हो रहे हैं उसे बताया गया। इसे सभी को जानने समझने की जरूरत है।वहां जो कुछ सीखने का मिला, उसे सरगुजा में विज्ञान महासभा की ओर से स्कूली बच्चों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।