प्रतापपुर (सूरजपुर)। नगर के पक्की तालाब के पास स्थित शिव चर्चा भवन में लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई थी। भवन में पंखा भी नहीं था। इस आग उगलती गर्मी में भवन के भीतर पेयजल व पंखे की व्यवस्था न होने से आसपास व दूरदराज से बड़ी संख्या में शिव चर्चा में शामिल होने को आने वाली शिव परिवार की माताओं व बहनों को खासी परेशानी हो रही थी। इस समस्या से निजात पाने शिव परिवार की माताओं बहनों ने स्थानीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते को अवगत कराया था। जिस पर उन्होंने नगर पंचायत सीएमओ यूफ्रिसिया एक्का को शिव चर्चा भवन में तत्काल एक पानी की टंकी व पंखा लगवाने के निर्देश दिए। विधायक के निर्देशों का पालन करते हुए नगर पंचायत ने शिव चर्चा भवन में पानी की टंकी लगाकर उसमें पानी की सप्लाई शुरू कर दी है। भवन के पास नल भी लगा दिया गया है। जिसमें से पानी आना शुरू हो गया है। साथ ही भवन में पंखा भी लगा दिया गया है। भवन में पानी व पंखे की व्यवस्था हो जाने पर खुशी जाहिर करते हुए शिव परिवार की माताओं बहनों ने विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते का आभार प्रकट किया है। भवन में पेयजल व पंखे की व्यवस्था से संबंधित समस्त कार्य नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में किए गए।