★ सुबह-सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर बेकाबू ट्रक ने मचाया कोहराम
बतौली (सरगुजा)। बतौली क्षेत्र के सेदम और मुख्य मार्ग बतौली पर एक बेकाबू ट्रक ने सुबह-सुबह कोहराम मचा दिया। शराब के नशे में ट्रक चालक ने पहले एक थ्रेसर को ठोकर मारी, उसके बाद एक मोटरसाइकिल चालक सहित स्कूल जा रही छात्रा के साथ भी गंभीर दुर्घटना कारित कर दिया। गनीमत यह रही कि दोनों बाल बाल बच गए। आखिरकार ग्रामीणों ने ट्रक चालक को उतार कर उसकी जमकर धुनाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार एक ट्रक रायगढ़ से कोयला अनलोड कर अंबिकापुर वापस आ रहा था। ट्रक क्रमांक जेएच 11 यू 8593 का चालक गोपाल राजवाड़े पिता प्रमोधी शराब के नशे में धुत्त था ।जैसे ही वह सेदम मुख्य मार्ग के पास पहुंचा उसने मिंटू गुप्ता के थ्रेसर को अपने चपेट में ले लिया। उसके बाद ट्रक लहराते हुए बगीचा चौक पहुंचा ही था कि धौरपुर ड्यूटी पर जा रहे विद्युत विभाग के लाइनमैन प्रवीण कुमार को जमकर ठोकर मारी और इसके बाद भी ट्रक रुका नहीं, आगे बढ़ता गया और भारतीय स्टेट बैंक शाखा के सामने स्कूल जा रही 17 वर्षीय छात्रा आकांक्षा पैंकरा पिता जगमोहन कक्षा 12वीं निवासी खड्धोवा को पीछे से ठोकर मार दी। मौके पर हंगामा मच गया। जैसे ही अन्य ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई सभी ने ट्रक को रोक कर ट्रक ड्राइवर को नीचे उतारा। ट्रक बतौली से आगे बढ़ते हुए चिरगा मोड तक पहुंच चुका था। ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर की जमकर धुनाई की और बतौली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी सीपी तिवारी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279 और 337 के तहत कार्रवाई कर दी गई है। घायल लाइनमैन और छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था। आकांक्षा के साथ कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक भी मौजूद थे। छात्रा का कोहनी फ्रैक्चर हो गया है उसकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।