सूरजपुर (thetarget365)। आज भी कई ग्रामीण क्षेत्र सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। जिसका सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ता दिखाई दे रहा है। इस आधुनिक युग में भी सड़क न होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग मरीजों को खाट में ढोकर मुख्य मार्ग तक ले जाने को विवश बने हुए हैं।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C92aFMdSVZO/?igsh=MWI2MTkyZDF5d2s1aQ==
ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड अंतर्गत चांदनी बिहारपुर के गांव सपहा के पटेल पारा से सामने आया है। जहां के ग्रामीण गंभीर रूप से बीमार अपने परिवार के एक सदस्य को बारिश के इस मौसम में तीन किलोमीटर दूर से खाट में ढोकर मुख्य मार्ग पर खड़ी एंबुलेंस तक ले जाते नजर आ रहे हैं। दरअसल जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में गिने जाने वाले बिहारपुर का सपहा गांव आज भी पुल व सड़क न होने के कारण मुख्य मार्ग से कटा हुआ है। पुल व सड़क न होने से गांव के भीतर किसी भी चार पहिया वाहन का प्रवेश करना नामुमकिन है। यही वजह है कि एक गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को मुख्य मार्ग से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित सपहा गांव से खाट पर ढोकर एंबुलेंस तक लाने की कड़ी जद्दोजहद करनी पड़ी।
अभी कुछ दिनों पूर्व भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जिसमें ग्रामीण मरीज को खाट में ढोकर मुख्य मार्ग पर खड़ी एंबुलेंस तक ले जाते नजर आ रहे थे। बावजूद इसके प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पुल व सड़क जैसी मूलभूत सुविधा का विस्तार न करना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।