अंबिकापुर। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज अंबिकापुर के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वक्ता एवं प्रशिक्षक के रूप में श्रीमती निशा सिंह व्याख्याता शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल करवा सूरजपुर उपस्थित रहीं। जिन्होंने स्वयं अपने विद्यालय में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर अवशिष्ट पदार्थों से बहुत सी उपयोगी वस्तुओं का निर्माण एवं विक्रय कर उन्हें स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया है। महाविद्यालय की छात्राओं को उन्होंने अनुभवजन्य अधिगम के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से अवशिष्ट पदार्थों से उपयोगी वस्तुओं का निर्माण करके दिखाया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की संयोजक अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष एवं एक्टिविटी डीन (समाज संकाय) डॉ. कल्पना गुहा ने छात्राओं को स्वावलंबी बनने हेतु आगे आने का आहवान किया। कार्यक्रम में अर्थशास्त्र की सहा प्राध्यापिका डॉ. नीना गुप्ता सहित विभिन्न संकायों के विभागाध्यक्ष व सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उप प्राचार्य डॉक्टर सिस्टर मंजू टोप्पो भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र श्रीमती सोनी वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। छात्रों के उत्साह पूर्वक सहभागिता इस कार्यक्रम की विशेषता रही समस्त कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर सिस्टर शांता जोसेफ के मार्गदर्शन में उनकी अकादमिक रुचि व प्रोत्साहन से संपन्न हुआ।