बैकुंठपुर (कोरिया)। शुक्रवार की सुबह जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में जलसंसाधन विभाग के रेस्ट हाउस ईडी की टीम छापा मारने पहुंची है। टीम बैकुण्ठपुर सीईओ राधेश्याम मिर्जा से पूछताछ कर रही है। ईडी के अधिकारी दो गाड़ियों से आये है।
सीईओ राधेश्याम मिर्जा का हाल ही में स्थानांतरण सुरजपुर जिले के प्रतापपुर जनपद में हुआ है, कांग्रेस सरकार में कोरिया के सोनहत में पदस्थ किये गए थे, बहुत रसूखदार अफसर के साथ लग्जरी गाड़ियों के शौकीन माने जाते है। सोनहत में रहते इनके खिलाफ लेन देन की काफी शिकायते आम थी, वही सरकार बदलते ही तीन महीने बाद इन्हें यहां से हटा दिया गया है।