रायपुर @thetarget365 सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित आवास पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के 14 ठिकानों पर छापे पड़े हैं। बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों पर भी रेड की गई है।
यह कार्रवाई राज्य में कथित शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई है, जिसमें 2019 से 2022 के बीच लगभग 2,161 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। इसके अलावा महादेव सट्टा एप्प, कोयला घोटाला से संबंधित जांच से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
ईडी की टीम ने सुबह 7:30 बजे बघेल के आवास पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, और मीडिया को आवास के पास पहुंचने से रोका गया। ईडी अधिकारियों ने बताया कि यह छापा राज्य में शराब घोटाले से संबंधित सबूत जुटाने के उद्देश्य से किया गया है।
इससे पहले भी ईडी ने छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की है। पिछले महीने, ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के आवास पर छापा मारा था और उन्हें गिरफ्तार किया था। ईडी का दावा है कि लखमा इस घोटाले से उत्पन्न अवैध धन के मुख्य प्राप्तकर्ता थे।
भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। बघेल ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में ईडी की ऐसी कार्रवाइयां नहीं होती हैं, जिससे एजेंसी की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं।