★ सरगुजा में बिजली बकायेदारों पर कार्रवाई तेज, 47 कनेक्शन काटे, 10 लाख वसूले
अंबिकापुर @thetarget365 छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने सरगुजा जिले में 162 करोड़ रुपये की बकाया राशि वसूलने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अंबिकापुर शहर में छह टीमों का गठन कर कार्रवाई तेज कर दी गई है।
बुधवार को अभियान के पहले दिन शहर के 85 बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की गई, जिनमें से 47 का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इन उपभोक्ताओं पर 19 लाख रुपये की राशि बकाया थी। वहीं, 42 उपभोक्ताओं से 10 लाख रुपये की वसूली भी की गई।
शहर में 32 करोड़, ग्रामीण क्षेत्रों में 130 करोड़ बकाया
अंबिकापुर शहर के उपभोक्ताओं पर 32 करोड़ रुपये का बकाया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह राशि 130 करोड़ रुपये से अधिक है। इस स्थिति को देखते हुए कंपनी ने बकायादारों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। यह अभियान मार्च 2025 तक लगातार जारी रहेगा।
अवैध कनेक्शन पर सख्त कार्रवाई – एसपी कुमार
कार्यपालन अभियंता एसपी कुमार ने बताया कि कनेक्शन काटने के बाद भी कुछ उपभोक्ता अवैध रूप से खुद से कनेक्शन जोड़ लेते हैं। ऐसे मामलों में क्रॉस चेकिंग कराई जा रही है। अवैध रूप से जुड़े कनेक्शन पाए जाने पर संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और कई गुना जुर्माना वसूला जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगी कार्रवाई
शहर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बकायादार उपभोक्ताओं पर कार्रवाई शुरू की जाएगी। बिजली चोरी और अवैध कनेक्शन की घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
बकायादारों से अपील
कंपनी ने बकायादार उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल जमा करने की अपील की है। बकाया भुगतान न करने पर कनेक्शन विच्छेद और कानूनी कार्रवाई से बचना मुश्किल होगा।