अंबिकापुर (thetarget365)। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा सरगुजा द्वारा प्रांतीय महामंत्री अनिल पाण्डेय के नेतृत्व में मेडिकल कालेज में व्याप्त अनियमितताओं के विरूद्ध धरना प्रदर्शन कर अधिष्ठाता मेडिकल कालेज अंबिकापुर का घेराव किया गया।
संघ के प्रांतीय महामंत्री अनिल पाण्डेय ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना जब से हुई है तब से लगातार शासन के नियमों को दरकिनार करते हुए विभागीय नियुक्ति एवं पदोन्नति की जा रही है। जिसकी शिकायत स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा लगातार मेडिकल कालेज प्रशासन, कलेक्टर एवं कमिश्नर सरगुजा से की गई परंतु किसी भी स्तर से कोई कारगर कार्यवाही नहीं होने के कारण मजबूरन आज स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मेडिकल कालेज अंबिकापुर में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के डीन डा. मूर्ति से मिलकर अपनी माँगों के संबंध में अवगत कराया। डीन ने बताया गया कि मेडिकल कालेज प्रशासन के द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के माँगो के संबंध में परीक्षण कर कार्यवाही की जा रही है। छ: माँगों में से 02 माँगों पर कार्यवाही करते हुए भर्ती विज्ञापन में संशोधन किया गया है। बाकि दूसरे माँगो पर भी परीक्षण करते हुए उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर कार्यवाही की जायेगी। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि आज के प्रदर्शन के बाद डीन से सकारात्मक चर्चा हुआ है और डीन ने संघ के सभी माँगों पर परीक्षण करते हुए उचित कार्रवाही का आश्वासन दिया है। पदाधिकारियों ने बताया कि अगर उपरोक्त संबंध में कालेज प्रशासन के द्वारा संतोषजनक कार्रवाही नहीं की गई तो आगामी 15 दिवस पश्चात् संघ अनिश्चितकालीन आंदोलन हेतु विचार करेगा। आज के धरना प्रदर्शन के दौरान अनिल पाण्डेय, दुर्गेश त्रिपाठी, श्यामाकांत त्रिपाठी, हेमन्त मरावी, मो. अब्दुल ज़ाकिर, मिथलेश यादव, ओंकार पाण्डेय, इंद्रसेन विश्वकर्मा, शैलेंद्र भगत, करिश्मा केरकेट्टा, योगिता ठाकुर, चंन्द्रकिरण सिन्हा, लक्ष्मी बैरागी, सविता शर्मा, सेबेस्तीया एक्का, सुषमा लकड़ा, ऋषिकेश कुशवाहा, संजय राजवाडे, बालकृष्ण पाठक, प्रमोद पैकरा, भूपेन्द्र साव आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।