अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के श्रीगढ़ ग्राम स्थित वन भूमि पर अतिक्रमण के मामले में आज पीड़ित परिवारों ने सरगुजा वनमंडल के डीएफओ कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी परिवारों का आरोप है कि तीन माह पूर्व वन विभाग ने 40 घरों को तोड़ते समय हाईकोर्ट के आदेशों की अनदेखी की और अब भी कोर्ट द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा है।
देखें वीडियो 👇
https://www.facebook.com/share/v/19EDrKX5NP/
जनवरी माह में वन विभाग ने श्रीगढ़ की वन भूमि पर अतिक्रमण का हवाला देते हुए 60 घरों को नोटिस जारी किया था। इसके तुरंत बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए 40 घरों को जमींदोज कर दिया। इस कार्रवाई के खिलाफ पीड़ितों ने हाईकोर्ट का रुख किया, जहां से कोर्ट ने विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह सभी प्रभावित परिवारों का पक्ष लेते हुए 7 अप्रैल तक पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
पीड़ितों का कहना है कि विभाग ने न तो सही तरीके से जमीन की नपाई करवाई और न ही अब तक उनका लिखित पक्ष लिया है। उनका आरोप है कि विभाग कोर्ट के निर्देशों की अनदेखी कर रहा है और अधिकारियों का रवैया पूरी तरह से असंवेदनशील बना हुआ है। इसी कारण मजबूर होकर आज बड़ी संख्या में प्रभावित परिवार डीएफओ कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की।
इस मामले में सरगुजा वन मंडल के डीएफओ तेजस शेखर ने बताया कि “जांच प्रक्रिया जारी है और सभी पक्षों का बयान लिया जा रहा है। हम समयबद्ध तरीके से न्यायालय के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।”
फिलहाल पीड़ित परिवारों की नजर कोर्ट की अगली सुनवाई पर टिकी है, जबकि वन विभाग पर निष्पक्ष जांच और न्यायिक आदेशों के पालन को लेकर सवाल उठ रहे हैं।