प्रतापपुर @thetarget365 सूरजपुर वन मंडल अंतर्गत उप वन मंडल प्रतापपुर के वन परिक्षेत्र घुई के जंगल में ग्रामीणों द्वारा वनभूमि पट्टे के लालच में किए जा रहे अतिक्रमण के विरुद्ध वन विभाग ने अब कड़ा रुख अपना लिया है। वन विभाग ने उप वन मंडलाधिकारी आशुतोष भगत प्रतापपुर के मार्गदर्शन में वन अधिनियम के तहत वनभूमियों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी क्रम में गुरुवार को वन परिक्षेत्र घुई के रेंजर अच्छेलाल कारपेन्टर व उनकी टीम ने ग्राम पंचायत भेलकछ अंतर्गत पेंडरी जंगल के कक्ष क्रमांक पी 245 में पेंडरी निवासी रामसुंदर पिता रामेश्वर व मोहर साय पिता बलदेव द्वारा वनभूमि पर कब्जा करने की नीयत से अस्थाई रूप में जंगल के वृक्षों की लकड़ी का उपयोग कर बनाए गए झालों को नष्ट करने के साथ ही उनमें उपयोग की गई लकड़ी को भी जब्त कर लिया है।
इस संबंध में रेंजर कारपेन्टर ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के अलावा दोनों अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध भी वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि वन परिक्षेत्र घुई के अंतर्गत आने वाले जंगलों की लगातार सर्चिंग कर वनभूमियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है साथ ही लकड़ी तस्करों पर भी कड़ी निगाह रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
बता दें कि जब से शासन ने वनभूमि पर कब्जा करने वालों को वनभूमि पट्टा देने की योजना शुरू की है तभी से जंगलों का विनाश शुरू हो गया है। वनभूमि पट्टे के लालच में ग्रामीणों द्वारा जंगल में लगे वृक्षों का सफाया कर वनभूमि पर कब्जा करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ दिनों पूर्व वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के वनक्षेत्र धरमपुर में भी दर्जनों अतिक्रमणकारियों ने वनभूमि पर कब्जा कर लिया था जिसे हटाने के लिए वन विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।