Exam Dress Code Rule : रविवार को छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक (कांस्टेबल) भर्ती परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 200 पदों के लिए 900 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। लेकिन सख्त दिशा-निर्देशों और ड्रेस कोड के कारण कई अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे सके। रायपुर में कुछ युवतियों को काले कपड़े पहनने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिला। एक युवती को तो डार्क कलर की टी-शर्ट के कारण लौटाया गया, जिसने बाद में बाजार से नया कपड़ा खरीदा, लेकिन 2 मिनट की देरी से लौटने पर गेट बंद मिला और उसे प्रवेश नहीं दिया गया।
खैरागढ़ में नाराज अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
खैरागढ़ में परीक्षा से वंचित हुए दर्जनों अभ्यर्थियों ने कलेक्टर निवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे, लेकिन ड्रेस कोड के नाम पर प्रवेश नहीं दिया गया। जब उन्होंने पास के दुकानों से कपड़े बदलकर आने की कोशिश की, तब तक केंद्र के गेट बंद हो चुके थे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।
मनेंद्रगढ़ में एडमिट कार्ड फाड़कर जताया गुस्सा
मनेंद्रगढ़ में भी परीक्षा को लेकर हंगामा हुआ। कुछ अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र के गेट समय से पहले बंद कर दिए गए, जिससे वे परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। नाराज होकर कई अभ्यर्थियों ने अपने एडमिट कार्ड फाड़ दिए। स्थिति को काबू में करने के लिए सिटी कोतवाली पुलिस को बुलाना पड़ा। अभ्यर्थियों का कहना था कि वे सैकड़ों किलोमीटर दूर से आए थे और उन्हें परीक्षा देने से रोका गया।
व्यापमं ने बदले थे नियम
पिछले दिनों बिलासपुर में PWD सब-इंजीनियर परीक्षा में हाईटेक नकल की घटनाओं के बाद व्यापमं ने सुरक्षा नियमों को और सख्त किया है। ड्रेस कोड में हल्के रंग के कपड़े पहनने और सादे जूते पहनने की हिदायत दी गई थी। डिप्टी कलेक्टर रेणुका रात्रे ने स्पष्ट किया कि दिशा-निर्देश सभी एडमिट कार्ड पर छपे थे और प्रचार-प्रसार भी किया गया था। इसके बावजूद यदि कोई दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा।
रायगढ़ में 2700 से ज्यादा अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
रायगढ़ जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर कुल 11,323 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 8640 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हो पाए। करीब 2703 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कई केंद्रों पर अनुपस्थितों की संख्या ज्यादा रही। सूत्रों के अनुसार, अनुपस्थित रहने की मुख्य वजह समय पर न पहुंच पाना और ड्रेस कोड का पालन न करना था।
छत्तीसगढ़ में हुई आबकारी कांस्टेबल परीक्षा में व्यापमं द्वारा लागू किए गए सख्त नियमों और ड्रेस कोड ने कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित कर दिया। इससे नाराज अभ्यर्थियों का गुस्सा कई जिलों में प्रदर्शन और हंगामे के रूप में सामने आया। अब सवाल उठ रहा है कि क्या प्रशासन को मानवता के आधार पर थोड़ी लचीलापन बरतना चाहिए था या कड़ाई जरूरी थी?