प्रतापपुर (सूरजपुर)। सूरजपुर की आबकारी विभाग टीम के ऊपर एक महिला ने रेवटी पुलिस चौकी में शिकायत देते हुए घर में घुसकर लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए आबकारी टीम के ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
शिकायत में रेवटी चौकी अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर निवासी पीड़ित महिला शांति देवी जायसवाल पति गिरजाशंकर जायसवाल उम्र 62 वर्ष ने बताया है कि शनिवार की सुबह 11 बजे सादे कपड़े पहने हुए आबकारी विभाग के प्रभारी अपने साथ अन्य तीस असामाजिक तत्वों को लेकर उनके घर में घुस गए और शराब बेचते हो बोलकर उनके सहित परिवार की अन्य महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज किए। शिकायत में कहा गया है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों व उनके कथित साथियों ने गाली गलौज करने के अलावा महिलाओं को घर से घसीटते हुए बाहर भी निकाल दिया। इसी दौरान पीड़िता के घर का एक सदस्य अपने खेत में पानी पटाकर घर वापस लौटा तो यह सब देखकर उसने आबकारी विभाग के अधिकारियों का विरोध भी किया। शिकायत में आबकारी विभाग के ऊपर लूटपाट करने के भी आरोप लगे हैं। जिनमें कहा गया है कि आबकारी विभाग ने पीड़िता के घर में रखे दीवान से उनकी छोटी बहू की 1 नग सोने की चैन, 1 नग सोने की अंगुठी, 1 नग मांगटीका, मंझली बहु की आलमारी से 20 हजार रुपये नगद, सोने की 1 नग चैन, 1 नग मांगटीका, सोने की अंगूठी, बड़ी बहू से उसकी आलमारी की चाभी लूटकर आलमारी को खोलते हुए उसमें रखे 40 हजार रुपये नगद, 1 नग सोने की चैन, 1 नग सोने की अंगूठी, तथा पीड़िता के दीवान में धान बेचकर रखे हुए 40 हजार रुपये नगद, 2 तोला का कंगन, 1 तोला सोने की चैन, 2 नग सोने की अंगूठी सहित बताया गया उक्त सभी सामान आबकारी विभाग से आये लोग जांच के नाम पर लूटकर ले गए। शिकायत में पीड़िता ने पुलिस से आबकारी विभाग के ऊपर ठोस कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की मांग की है। ऐसे कारनामे को देखकर घर वाले भयभीत हैं कि उनके घर से लाखों का सामान लूटपाट कर लिए हैं व आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाएं हैं जिस पर पीड़िता ने रेवटी चौकी में लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि इससे पूर्व में भी आबकारी विभाग के ऊपर कई बार इस तरह के कारनामों को अंजाम देने के आरोप लग चुके हैं।
इस संबंध में रेवटी चौकी प्रभारी सुमंत पांडेय ने बताया कि आबकारी विभाग के विरुद्ध लूटपाट करने की शिकायत प्राप्त हुई है मामले की जांच की जा रही है तथा इस संबंध में उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।