अंबिकापुर @thetarget365 होली के मद्देनजर संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा टीम द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में गुमगा, थाना उदयपुर निवासी मोहरमनिया के अंडा दुकान पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में मध्य प्रदेश की अवैध शराब और महुआ शराब जब्त की गई।
9 मार्च को सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि मोहरमनिया अपने अंडा दुकान से अवैध रूप से मध्य प्रदेश की शराब और महुआ शराब बेच रही है। सूचना की पुष्टि के बाद आबकारी उड़नदस्ता टीम ने दुकान पर छापेमारी की, जिसमें 109 पाव गोवा व्हिस्की (39.62 लीटर) और 20 लीटर महुआ शराब बरामद हुई।
आरोपी को भेजा गया जेल
आबकारी विभाग ने आरोपी मोहरमनिया के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 34(2), 36 और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने का आदेश दिया गया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने किया। उनके साथ आबकारी मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह और महिला सैनिक राजकुमारी भी मौजूद रहीं। साथ ही नीरज चौहान का विशेष सहयोग रहा।
अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के निर्देश पर होली के अवसर पर अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि अवैध शराब की बिक्री या तस्करी की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि कड़ी कार्रवाई की जा सके।