बिलासपुर (thetarget365)।छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को बारूद फैक्ट्री में बड़ा धमाका होने से 12 से 15 लोगों के मरने और कई लोगों घायल होने की खबर है। विस्फोट के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री की है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला दल बल के साथ मौके पर बचाव कार्य में लग गया है। बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा है। घटना में घायल हुए कुछ लोगों को रायपुर के लिए रेफर किया गया है। इसके अलावा कई घायलों का नजदीकी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है।