अंबिकापुर @thetarget365 अंबिकापुर शिकारी रोड मंगल ढ़ोड़ा निवासी रामेश्वर यादव ने ठेला चलाकर अपने बेटे पंकज कुमार यादव की पढ़ाई का खर्च उठाया और उनके सपनों को साकार करने का मार्ग प्रशस्त किया। पंकज ने छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा में 90वीं रैंक हासिल कर स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर का पद प्राप्त किया है।
पंकज की सफलता ने उनके परिवार और पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा की मिसाल पेश की है। इस उपलब्धि पर भाजपा जिला संवाद प्रमुख संतोष दास और ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी ने उनके निवास पर जाकर पंकज और उनके माता-पिता को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर संतोष दास ने कहा कि पिछली सरकार में पीएससी घोटाले के चलते गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों का अधिकारी बनने का सपना टूटने लगा था। लेकिन वर्तमान विष्णुदेव साय सरकार ने निष्पक्ष, ईमानदार और पारदर्शी चयन प्रक्रिया से युवाओं के सपनों को फिर से पंख दिए हैं।
पंकज की सफलता न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह उन सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने सपनों को साकार करने की चाह रखते हैं।इस अवसर पर पंकज की माता रामवती यादव और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।