बतौली @thetarget365 सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम टीरंग में लगभग पांच माह पूर्व विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। दहेज में मोटरसाइकिल और रुपयों की मांग कर आरोपी पति द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित किए जाने की पुष्टि पुलिस की जांच में हुई।
पुलिस ने बताया कि ग्राम टीरंग निवासी रवीना पैकरा का विवाह प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मायापुर सरनापारा निवासी दीपक पैकरा (25) से हुई थी। घटना दिवस के पहले से वह मायके में थी। 12 नवंबर 24 को रवीना पैकरा रिश्तेदारों के साथ बासाझाल साप्ताहिक बाजार गई थी। वापस आने के बाद घर में नहीं दिखी तो तलाश शुरू की गई। घर से थोड़ी दूरी पर पेड़ में फांसी पर लटकी उसकी लाश मिली।
मृतका के पति दीपक पैकरा के द्वारा दहेज के लिए प्रताडित करने के आरोप पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। घटनास्थल का निरीक्षण कर मर्ग जांच दौरान नवविवाहिता के स्वजन से पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि आरोपी पति दीपक पैकरा द्वारा मृतका को दहेज में मोटर साइकिल एवं रूपये की मांग कर प्रताड़ित किया जा रहा था।
मृतका मोटर साइकिल एवं रुपये की मांग बार बार करने से प्रताड़ित होकर तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसी आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है। कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर राजेंद्र मंडावी, थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सीपी तिवारी, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, महिला आरक्षक मेरी क्लोरेट, आरक्षक राजेश खलखो, भगलू राम, गजानन सक्रिय रहे।